हैदरनगर, प्रतिनिधि।परता गांव में चार अज्ञात लोगों के साथ 16 पशुओं को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हैदरनगर के परता में पकड़ा है। कार्यकर्ताओं ने पशुओं की तस्करी किये जाने की अंदेशा पर हैदरनगर थाना को सौंप दिया है। थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया कि पशु के साथ हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक पशुओं की तस्करी नहीं, बल्कि किसानों से बिक्री किये की बात सामने आई है।
