Homeजीवन मंत्रसरस्वती पूजा को लेकर सदर थाना मे शांति समिति की बैठक का...

सरस्वती पूजा को लेकर सदर थाना मे शांति समिति की बैठक का आयोजन

Earth9 भारत/संजीत कुमार
मेदिनीनगर सदर थाना के प्रांगण मे सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार की अध्यक्षता मे की गयी बैठक मे पूजा समिति के मेंबर सदर थाना क्षेत्र के ग्रामिण और प्रबुध्द लोग उपस्थित हुए थाना प्रभारी ने कहा की सरस्वती पूजा को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ सौहार्द वातावरण मे मनाए इस अवसर पर सदर थाना की पुलिस सभी पंडालों का भ्रमण अपने पूरे पेट्रोलिंग पार्टी के साथ करेगी कई जगहों मे ऐसा देखा गया है की लोग शराब का सेवन करके और रातभर डीजे बजा कर लोगों को परेशान करते हैं खास तौर से जब अश्लील गानों को बजाते हैं महिलाओं को ज्यादा परेशानी होती है ऐसे लोगों के लिए कानून सख्ती से पेश आयेगी हुड़दंग करने वालों को बक्शा नही जाएगा सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी प्रभारी श्री कुमार ने बताया की राज्य सरकार व उच्च न्यायालय द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश मे साफ तौर से कहा गया है को कि डीजे बजाने पर पूर्णत: पाबंदी की गई है। इसलिए पूजा कमिटी के लोग डीजे ना बजायें। साथ ही समाज में विद्वेष फैलाने वाला गाना बजाने से परहेज करें किसी को कानून के साथ खिलवाड़ करने नही दिया जाएगा ऐसे लोगों के विरूद्ध पुलिस सख्ती के साथ पेश आयेगी आयोजन मे खनवां मुहर्रम इन्तेजमिया कमिटी के सरपरस्त हाजी अनवर अहमद ने कहा की शराब का सेवन डीजे साउंड और अश्लील गानों पर तत्काल रोक लगाने के लिए पुलिस गश्ती को तेज करने का सुझाव दिया । बैठक में एससी एसटी प्रभाारी , ए एस आई आनंद सिंह, एस आई रंजीत कुमार, ए एस आई पंकज तिवारी भारत भूषण तिलेश्वर रजक, रामनवमी पूजा कमिटी सुआ कौड़िया जेनरल अध्यक्ष टाइगर कुमार,मुहर्रम इन्तेजामिया कमिटी के हाजी अनवर अहमद पोखराहा सुलेमान अंसारी, समाज सेवी डाक्टर सुरेन्द्र तिवारी संतोष प्रसाद, वार्ड पार्षद इंदरदेव राम, जावेद अंसारी, समेत कई लोग शामिल थे

RELATED ARTICLES

Most Popular