
हुसैनाबाद : माँ शिवकुमारी देवी सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री माँ बाल विकास विद्यालय की गांधी चौक जपला व होलेया रोड ऊपरी के परिसर में कला सह विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक सह प्राचार्य डॉ जीतेन्द्र प्रसाद ने की.संचालन विद्यालय प्रभारी रविंद्र कुमार मेहता व शैलेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया.कार्यक्रम का उद्घाटन इतिहासकार व साहित्यकार डॉ अंगद किशोर व अभिभावकों ने संयुक्त रूप से ज्ञान की देवी माता सरस्वती तसवीर के समक्ष दीप जलाकर किया. कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य कार्यक्रम से की गयी. इसके बाद अभिभावकों द्वारा बच्चों की कलाकृतियों का अवलोकन किया किया गया. बच्चों द्वारा विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, इतिहास, पर्यावरण से सम्बंधित एक-से बढ़कर एक मॉडल बनाये गये थे. फसलों की रोपाई से कटाई तक का चित्रण, जलियांवाला हत्याकांड, ऑपरेशन सिंदूर,बुर्ज खलीफा, स्मार्ट सिटी, वोलकैनो, पेंडुलम, कंकाल तंत्र, इंडिया गेट, राममंदिर, जामा मस्जिद,केदारनाथ आदि कलाकृतियों को दर्शकों ने काफी सराहना की.आयोजन में शामिल सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये डॉ अंगद किशोर ने कहा कि बच्चों की प्रस्तुति उत्कृष्ट रहा. आयोजन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के सृजनात्मक कार्यक्रम से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि इसी सकारात्मक सोच के साथ जीवन में लक्ष्य हासिल करने की जरूरत है. डॉ जीतेन्द्र प्रसाद ने कहा की हम टीम भावना के साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास को लेकर कार्य कर रहे हैं. अभिभावकों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. यह सराहनीय है.हर तरह की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों शिक्षा दी जाती है.कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिता देवी,शैलेश कुमार, सीईओ विक्रम विशाल, धीरेंद्र प्रसाद,संतोष कुमार, एसजे रहमान, सीमा अग्रवाल, पिंकी कुमारी, जयनारायण सिंह, राहुल कुमार गुप्ता, अजय कुमार,हमीरा,नीतू देवी,रिया राज, रूमी सिंह,फिजा, राहुल कुमार,आरती, रानी बेगम, तख़्सिस, सानिया, संध्या,कुंडल राम, अरुण कुमार सिंह,राजरती देवी आदि सक्रिय रहे.






