
पलामू : हुसैनाबाद प्रखंड परिसर स्थित एग्री क्लिनिक सेंटर में 05 दिसंबर 2025 को विश्व मृदा दिवस सह किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी यशवन्त कुमार, हुसैनाबाद व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं किसान मित्र संघ के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा बैठा, बीटीएम जयगोविंद यादव, मिट्टी जांच विशेषज्ञ विकास, किसान मित्र संघ के उपाध्यक्ष लवकुमार सिंह, सचिव नागेंद्र सिंह, संगठन सचिव सुदर्शन सिंह, कार्यकारिणी सदस्य सुजीत कुमार मेहता, तथा सम्मानित किसान मित्र जनेश्वर बैठा, राजीव कुमार सिंह, अमरजीत कुमार, जितेंद्र यादव, किसान प्रसाद यादव, अभय सिंह, महावीर रजवार, विकास सिंह, कमला देवी, पूजा देवी, लालती देवी सहित कई किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सिंगल विंडो प्रभारी चौबे जी ने किया। गोष्ठी में सभी वक्ताओं ने मृदा संरक्षण, नियमित मिट्टी जांच, रासायनिक उर्वरकों के अत्यधिक उपयोग से मिट्टी की उर्वरता में आ रही गिरावट और इसके मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी तथा जैविक खाद के अधिक उपयोग और वैज्ञानिक पद्धति से खेती अपनाने की अपील की।






