HomeUncategorizedविधायक ने शहरी क्षेत्रों में नाली व पीसीसी सड़क योजनाओं का कराया...

विधायक ने शहरी क्षेत्रों में नाली व पीसीसी सड़क योजनाओं का कराया शिलान्यास

विकास कुमार~हुसैनाबाद

शहर वासियों से किए गए वादों को प्राथमिकता में रखते हुए विकास कार्य किए जा रहे हैं: रवि यादव

पलामू जिला के हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत दो पीसीसी सड़क व दो नाली का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। यह शिलान्यास राजद प्रदेश महासचिव रवि यादव, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष शशि कुमार एवं राजद नेता विनय कुमार सिंह यादव संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर किया। मौके
राजद प्रदेश अध्यक्ष रवि यादव ने कहा कि सड़क व नाली का निर्माण विधायक मद की राशि से कराई जा रही है उन्होंने कहा की सड़क व नाली निर्माण होने से शहर में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न नही होगी स्वक्छ वातावरण का माहौल बनेगा क्षेत्र में सड़क व स्वास्थ्य सिंचाई बिजली शिक्षा आदि समस्याओं का निराकरण करना विधायक की पहली प्राथमिकता में शामिल है। वही पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शशि कुमार ने कहा कि शहरी क्षेत्र के वार्ड 14 में इमाम चौक से नसीम कुरैशी के घर तक ,गुलाबाग खेल स्टेडियम से हरहि नदी तक नाली निर्माण,एवं तौहिद के घर से चमन तक एवं रविदास टोला में रामराज के धर से विष्णु देव राम के घर तक पीसीसी निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक संजय कुमार सिंह यादव के निर्देश पर किया गया। इन योजनाओं का निर्माण होने से वार्ड वासियों को काफी सहूलियत होगी इसकी मांग वार्डवासियों द्वारा की जा रही थी। उन्होंने कहा की विधायक जी शहर में विकास को लेकर काफी संवेदनशील है जनता की मांग व जरूरत को ध्यान में रखते विकास कार्यो की गति देना उनकी प्राथमिकता रही इससे सभी वर्गों के लोग लाभान्वित हो रहे है। मौके पर शिलान्यास कार्यक्रम में राजद प्रखंड अध्यक्ष सुदेश्वर राम, डॉ. अजय कुमार, निवर्तमान वार्ड पार्षद सुनीता देवी, राजा राम, परवेज़ आलम,अखिलेश यादव, हाफ़िज़ तौकीर, शेख नज़मुद्दीन, उदय सोनी, समीम मास्टर, जीशान हसन, रहमान राइन, आकिब जाबेद, टीपू सुल्तान सहित राजद कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे। स्थानीय लोगों ने विकास कार्यों के शिलान्यास पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विधायक एवं राजद नेताओं के प्रति आभार जताया।

RELATED ARTICLES

Most Popular