HomeUncategorizedभाजपा नेता रविंद्र कुमार सिंह ने बाबा लाइन होटल का किया उद्घाटन

भाजपा नेता रविंद्र कुमार सिंह ने बाबा लाइन होटल का किया उद्घाटन

होटल खुलने से राहगीरों को मिलेगा स्वच्छ और किफायती भोजन की सुविधा

पलामू जिला के हुसैनाबाद शुक्रवार को जपला-छतरपुर मुख्य सड़क पर नहर मोड़ स्थित नागा बाबा मंदिर के पास बाबा लाइन होटल का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता रविंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्लू सिंह ने फीता काटकर बाबा लाइन होटल का उद्घाटन किया। उद्घाटन के अवसर पर भाजपा नेता रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद क्षेत्र में बाबा लाइन होटल खुलने से स्थानीय लोगों और यात्रियों को स्वच्छ एवं किफायती भोजन की सुविधा मिलेगी। यह होटल आम जनता की जरूरतों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है, जहां 24 घंटे सेवा उपलब्ध रहेगी। प्रोपराइटर “राजु कुमार सिंह, रंजय तिवारी, शिवाजी सिंह” ने बताया कि हमारा उद्देश्य हुसैनाबाद क्षेत्र के स्थानीय लोगों और राहगीरों को स्वच्छ वातावरण में स्वादिष्ट एवं किफायती भोजन उपलब्ध कराना है। ‘बाबा लाइन होटल’ में ग्राहकों की सुविधा के लिए आरामदायक बैठक व्यवस्था, नाश्ता, लंच और डिनर की पूरी व्यवस्था की गई है। हम चाहते हैं कि जो भी यात्री यहां आएं, उन्हें घर जैसा स्वाद और आत्मीयता महसूस हो। इस अवसर पर पूर्व उप प्रमुख सह समाजसेवी यमुना सिंह, दीपक कुमार सिंह, सत्यम कुमार, आलोक कुमार सिंह, सुदामा सिंह, अशोक कुमार साव, वृजमोहन शर्मा, अरविंद कुमार शर्मा, नारायण प्रसाद गुप्ता, सुबोध पाल, गणेश सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, विजय कुमार पासवान, नरेंद्र कुमार सिंह, उदय कुमार मेहता, लखन राम, वीगन प्रजापति, रामचंद्र मेहता, तरुण कुमार, अजय कुमार यादव, संजय कुमार चौधरी, गोपाल पटेल, शंभू चौधरी, विकास कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular