
RPS पब्लिक स्कूल में केक कटिंग, गीत-संगीत व चॉकलेट वितरण के साथ बच्चों ने दिया भाईचारे का संदेश
पलामू : जपला स्थित RPS पब्लिक स्कूल में गुरुवार को क्रिसमस डे का पर्व हर्षोल्लास और उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रेम, सद्भावना और आपसी भाईचारे का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पुबाली रॉय ने बच्चों की उपस्थिति में केक कटिंग सेरेमनी का आयोजन किया। विभिन्न क्रिसमस गीतों के साथ कार्यक्रम को उल्लासपूर्ण बनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ सूरज, रंजना, अभय, सुधीर, रविन्द्र, विकास, सलोनी, स्नेहा, मनोजीत, प्रिया, श्रेया, कृतांजलि, बिंदु, रूपेश, सुदीपत्ता, आनंद, रेशम सहित अन्य उपस्थित रहे। विद्यालय के निदेशक संजय सिंह (लड्डू सिंह) ने कहा कि भारत ऐसा देश है जहाँ सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है। हमारी एकता और भाईचारा ही हमें विश्व में विशेष पहचान दिलाता है। कार्यक्रम के अंत में बच्चों के बीच केक और चॉकलेट का वितरण किया गया, जिससे बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला।






