HomeUncategorizedअवधेश कुमार सिंह कॉलेज जपला में सचिव व प्राचार्य ने किया झंडोतोलन

अवधेश कुमार सिंह कॉलेज जपला में सचिव व प्राचार्य ने किया झंडोतोलन

अवधेश कुमार सिंह कॉलेज जपला में सचिव व प्राचार्य ने किया झंडोतोलन

पलामू : 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अवधेश कुमार सिंह कॉलेज, जपला में सचिव प्रफुल कुमार सिंह और प्राचार्य सूर्य मणि सिंह द्वारा झंडोतोलन किया गया। इस मौके पर शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मियों के अलावा सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम- गायन, नृत्य एवं भाषण- प्रस्तुत किया गया ; जो की बहुत ही सुंदर एवं मनमोहक रहा । इस अवसर पर शहर के अनेक के गणमान्य लोग मौजूद थे, जिनमें प्रमुख थे – राम प्रवेश सिंह, भुनेश सिंह,अखिलेश मेहता, विजय चौबे, ईश्वरी पांडे इत्यादि।
कार्यक्रम के मध्य में माननीय सांसद, पलामू-सह- कॉलेज अध्यक्ष श्री विष्णु दयाल राम जी का आगमन हुआ। छात्रा शिखा कुमारी ने माननीय सांसद एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवंत तस्वीर बनाकर भेट की, जिसकी सांसद महोदय ने भूरी -भूरी प्रशंसा की। छात्र आलोक कुमार ने सचिव प्रफुल्ल कुमार सिंह की जीवंत तस्वीर बनाकर इन्हें भेंट की। सांसद महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि इस महाविद्यालय के अध्यक्ष बनने के बाद आज मैं दूसरी बार यहाँ आया हूँ । महाविद्यालय पूरी तरह बदल गया है। पहले और अब में जमीन -आसमान का अंतर है। महाविद्यालय सिर्फ भौतिक रूप से ही सुंदर नहीं है, बल्कि शैक्षणिक एवं प्रशासनिक रूप से भी समृद्ध हुआ है। पहले की तुलना में विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं उत्सव में भी वृद्धि हुई है। मैं एक दिन पूरा समय महाविद्यालय को दूंगा और सभी हितधारकों से मिलकर कॉलेज को इस मुकाम तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा कि यह कॉलेज जिला एवं राज्य ही नहीं, बल्कि देश स्तर पर अपना स्थान रखेगा। दुर-दराज से लोग इस कॉलेज में नामांकन के लिए लालायित होंगे। इस कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर एवं प्रतिभा से मेरा दिल जीत लिया।सचिव एवं प्राचार्य पूरे मनोयोग से महाविद्यालय की बेहतरी के लिए प्रयास कर रहे हैं। इस प्रयास में मैं इनके साथ हूँ । छात्र- छात्राओं को महाविद्यालय या विश्वविद्यालय, जिस स्तर पर भी समस्या हो, मुझे अवगत कराये। मैं समस्या के समाधान के लिए अधिकतम प्रयास करूंगा और छात्रों के बीच मिठाई बाँटकर हर्षोल्लास पूर्वक कार्यक्रम का समापन किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular