Earth9 भारत/हुसैनाबाद
पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना परिसर में शांति समिति की बैठक होली पर्व को लेकर हुई। इसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो व आईपीएस अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस मोहम्मद याकूब ने संयुक्त रूप से की जबकि संचालन थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने किया। मौके पर एसडीओ गौरांग महतो ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है। इसे आपसी सौहार्द के साथ मनाएं। एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब ने कहा कि होली पर्व आपसी भाईचारा को बढ़ावा देने वाला त्योहार है। असमाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने किसी भी तरह की अफवाहों कि सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को देने की बात कही है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार वर्मा, एसआई संजय कुमार यादव, देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार, सोनू कुमार गुप्ता, रवि रंजन, पूर्व नपं अध्यक्ष रामेश्वर राम, पूर्व उपाध्यक्ष गयासुद्दीन सिद्दीकी, समाजसेवी हाजी एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान, मुखिया श्रवण राम, पूर्व वार्ड पार्षद नजीर अहमद, अर्जुन प्रसाद गुप्ता, सुहैल आलम, जमील अहमद, सरयू चौधरी आदि मौजूद थे


