Earth9 भारत/पलामू
लेस्लीगंज, 1 मार्च 2025 (शनिवार): लेस्लीगंज प्रखंड के सोनवरसा निवासी राजकिशोर रजक की पुत्री प्रियांशु कुमारी के विवाह अवसर पर विदाई सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की गई। इस दौरान नवविवाहित जोड़े को बक्सा, तोशक, रजाई, दो तकिए, बेडशीट, ऊपरना, वर-वधू के वस्त्र, सिंगार बॉक्स, सिंगार सामग्री, शरबत सेट, एक टेबल, दो कुर्सियां आदि सामग्रियां प्रदान की गईं।
इस अवसर पर कन्या सोशल वेल्फेयर फाउंडेशन के विवाह जाँच पदाधिकारी रौशन कुमार, लेस्लीगंज सर्वेयर रंजय कुमार सहित कई ग्रामीण जन उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज में सामाजिक समरसता और सहयोग की मिसाल बताया।
समारोह के दौरान वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए सभी ने उनके सुखमय दांपत्य जीवन की कामना की।


