Earth9 भारत/पलामू
सतबरवा : अनुज तिवारी
सतबरवा अंचल सह प्रखंड कार्यालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सतबरवा प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की राजस्व कर्मचारी अनीश कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी विकास मिंज,मनरेगा ऑपरेटर अभिषेक सोनी ,लिपिक दीपक कुमार ,प्रेमचंद प्रसाद गुप्ता ,सीएससी ऑपरेटर नवीन कुमार सिंह ,पंचायत सचिव विशाल कुमार , अंचल लिपिक संतोष कुमार मेहता, ऑपरेटर गौतम कुमार ,पंचायत सचिव राजीव कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र कुमार सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में बड़े ही धूम धाम से होली मिलन समारोह मनाई गई। मौके पर मौजूद सभी लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल और अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं समारोह में उपस्थित सभी लोगों को होली की बधाई देते हुए कहा कि होली सामाजिक समरसता का त्योहार है. इस रंगोत्सव के आते ही लोगों में उमंग और उत्साह का बयार देखने को मिलता है ऐसे में प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की ने प्रखंड क्षेत्र वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा होली उमंग का त्यौहार है ऐसे में खुद पर संयम भी रखने की जरूरत है|


