HomeE-Paperरांची: लालपुर से 15 वर्षीय अविनाश आनंद लापता

रांची: लालपुर से 15 वर्षीय अविनाश आनंद लापता


Earth9 भारत/संजीत कुमार

रांची


रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित ब्रदमान कंपाउंड से 15 वर्षीय अविनाश आनंद (पिता: प्रवीण पांडे) शुक्रवार शाम 4 बजे से लापता है। परिजनों के अनुसार, अविनाश खेलने के लिए घर से निकला था, लेकिन उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा।परिजनों ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद लालपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके आधार पर पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।

लापता बच्चे का विवरण: नाम: अविनाश आनंद उम्र: 15 वर्ष पता: ब्रदमान कंपाउंड, लालपुर, रांची

परिजनों ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को अविनाश के बारे में कोई जानकारी मिले तो वे तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें:
📞 6201767205, 7667186556, 9608303264

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि अविनाश का पता लगाया जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular