Earth9 भारत/संजीत कुमार
नीलांबर पीतांबर पुर प्रखंड क्षेत्र की हरतुआ पंचायत के पचमो गांव में गुरुवार को मुखिया अरविंद शुक्ला ने दो पीसीसी सड़क तथा एक पेयजल कुप निर्माण का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना कर किया। उक्त सड़क 15वें वित्त की राशि 2 लाख 49 हजार की लागत से दिलीप दुबे के घर से मनोज तिवारी के घर तक तथा दुसरा सड़क मनोज तिवारी के घर से कुंदरहीया नाला तक पी. सी. सी.पथ बनेगी इस मौके पर मुखिया अरबिद शुक्ला ने कहा की इस सड़क को बनने से ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा की पंचायत की हर कच्ची सड़क का पक्कीकरण किया जाएगा। उन्होंने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने को कहा। इस मौके पर कृष्णा तिवारी, उदयनाथ तिवारी,विजय राम, सुमंत गिरी, लव तिवारी, हरेन्दर तिवारी, शुशील तिवारी , सहित दर्जनों लोग शामिल थे



