Homeक्राइमपलामू में संदिग्ध लोगों ने दो हाईवा और पोकलेन को फूंका, इलाके...

पलामू में संदिग्ध लोगों ने दो हाईवा और पोकलेन को फूंका, इलाके में सर्च अभियान जारी

Earth9 भारत/पलामू

पलामू : हरिहरगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में संदिग्ध लोगों ने दो ट्रक और एक पोकलेन को फूंक दिया है. ट्रक और पोकलेन सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. घटना सोमवार रात करीब 8 बजे की है. दरअसल, हरिहरगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर इलाके में कुछ संदिग्ध लोग पहुंचे और सड़क निर्माण कार्य में लगे ट्रक और पोकलेन में मौजूद मजदूरों को धमकाया और बाद में आग लगा दी. हरिहरगंज के भगत तेंदुआ से ढाब इलाके तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है.

आगजनी की घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग फरार हो गए हैं. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पता लगाया जा रहा है कि घटना के पीछे कौन है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. पुलिस मामले के सभी एंगल पर जांच कर रही है. हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल भी घटनास्थल पर कैंप कर रही है. दरअसल, जिस इलाके में यह घटना हुई, वह बिहार सीमा से सटा हुआ है. हरिहरगंज इलाके में बड़े पैमाने पर पत्थर खनन और स्टोन क्रशर का काम होता है. कुछ दिन पहले पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में भी संदिग्ध लोगों ने एक ट्रक में आग लगा दी थी

RELATED ARTICLES

Most Popular