HomeUncategorizedहुसैनाबाद विधायक के निर्देश पऱ धान अधिप्राप्ति योजना को लेकर महत्वपूर्ण बैठक,...

हुसैनाबाद विधायक के निर्देश पऱ धान अधिप्राप्ति योजना को लेकर महत्वपूर्ण बैठक, धान अधिप्राप्ति योजना के तहत अधिक किसानों को जोड़ने का निर्देश

धान अधिप्राप्ति योजना से किसानों को 2450 रुपये प्रति क्विंटल का लाभ, कोई भी किसान न रहे वंचित

पलामू जिला के हुसैनाबाद प्रखंड कार्यालय के सभागार में माननीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव के निर्देश पर किसान हित में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने की। बैठक में पैक्स अध्यक्ष, किसान मित्र, जनसेवक एवं व्यापार मंडल के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य झारखंड सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना धान अधिप्राप्ति के तहत अधिक से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाना रहा। इस दौरान जानकारी दी गई कि योजना के अंतर्गत किसानों को उनके उत्पादित धान का समर्थन मूल्य एवं बोनस सहित 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा। बैठक में उपस्थित व्यापार मंडल अध्यक्ष, सभी पैक्स अध्यक्ष, किसान मित्र एवं जनसेवकों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। साथ ही जिन किसानों का अब तक ई-उपार्जन पोर्टल पर निबंधन नहीं हुआ है, उन्हें सभी आवश्यक कागजात के साथ अंचल कार्यालय में आवेदन जमा कराने के लिए प्रेरित करें, ताकि उनका शीघ्र निबंधन कराकर योजना का लाभ दिलाया जा सके। मौके पर मौजूद अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने अंचल निरीक्षक आशीष कुमार को निर्देश दिया कि किसानों द्वारा दिए गए आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा बैठा ने सभी पैक्स अध्यक्षों एवं किसान मित्रों से अपील की कि वे वंचित किसानों के फॉर्म शीघ्र एकत्र कर कार्यालय में जमा कराएं। बैठक में प्रमुख रूप से पैक्स अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, सुजीत मेहता, बिमलेश पासवान, सत्यनारायण सिंह, सुरेंद्र सिंह, रंजीत गुप्ता, बलराम मेहता, अयोध्या सिंह सहित किसान मित्र राजकुमार यादव, अनिल यादव, लवकुमार सिंह, सुनील कुमार पाठक, राजेंद्र सिंह, राजकुमार पाल, नागेंद्र सिंह, विनय यादव तथा जनसेवक अनिल कुमार और अखिलेश शर्मा उपस्थित रहे। बैठक के माध्यम से प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि कोई भी पात्र किसान धान अधिप्राप्ति योजना से वंचित न रहे और सभी किसानों को समय पर उनकी उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित किया जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular