
पलामू जिला के हुसैनाबाद शहर स्थित जेपी चौक के हैदरनगर मोड़ के पास जय श्री कृष्णा स्वीट्स ढोसा पॉइंट दुकान का उद्घाटन राजद के प्रदेश महासचिव रवि यादव ने फीता काटकर किया। यह जय श्री कृष्णा स्वीट्स की दूसरी शाखा है, जबकि पहली शाखा स्टेशन रोड में संचालित हो रही है। उद्घाटन के बाद राजद प्रदेश महासचिव रवि यादव ने कहा की जय श्री कृष्णा स्वीट्स ने लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है। हुसैनाबाद में दूसरी शाखा खुलने से लोगों को बेहतर स्वाद और गुणवत्ता एक ही स्थान पर मिलेगी। स्थानीय व्यवसायों का आगे बढ़ना क्षेत्र के आर्थिक विकास का संकेत है। वहीं दुकान के प्रोपराइटर पवन चौधरी ने कहा की ग्राहकों के सहयोग और विश्वास से आज दूसरी शाखा का शुभारंभ हो पाया है। हमारी प्राथमिकता है की ग्राहकों को हमेशा शुद्धता, स्वच्छता और बेहतरीन स्वाद का ख्याल रखा गया है जिसे आगे भी बनाए रखा जाएगा। उद्घाटन समारोह में स्थानीय गणमान्य लोग, व्यवसायी, राजद कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।






