HomeUncategorizedविधायक संजय कुमार सिंह यादव ने देवरी गोला से श्मशान घाट तक...

विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने देवरी गोला से श्मशान घाट तक पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास

प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है : विधायक

पलामू : हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने सोमवार को प्रखंड के देवरी कला पंचायत अंतर्गत देवरी गोला से सोन नदी स्थित मुक्ति धाम श्मशान घाट तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता से किए गए वादों से भी अधिक विकास कार्य समय पर पूरे कर जनता को समर्पित किए जाएंगे।विधायक ने जानकारी दी कि हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 80 महत्वपूर्ण सड़क योजनाओं को स्वीकृति मिली है, जिनमें से 30 गांवों में सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सिंचाई, शिक्षा और बिजली के क्षेत्र में व्यापक सुधार के लिए ठोस कार्ययोजना लागू की जाएगी। देवरी गोलापऱ से श्मशान घाट तक पीसीसी सड़क निर्माण से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से पूरे प्रखंड के लोग अंतिम संस्कार के लिए मुक्ति धाम जाते हैं, लेकिन सड़क की स्थिति काफी जर्जर थी।विधायक ने आम जनता से विकास कार्यों में सहयोग की अपील की तथा संबंधित अभियंता और संवेदक को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि चल रहे सभी कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखना विभाग की जिम्मेदारी है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार वर्मा, प्रदेश महासचिव सह राजद युवा नेता रवि यादव, अनुमंडल अध्यक्ष खुर्शीद खां, पंचायत समिति पति सुरेंद्र चौधरी, पूर्व मुखिया रामशंकर चौधरी, कलामुद्दीन खान, मदन पासवान, हैदरनगर प्रखंड अध्यक्ष समीम अख्तर खां, हुसैनाबाद प्रखंड अध्यक्ष सुदेश्वर राम, विनय यादव, कामख्या सिंह, आलमगीर अंसारी, मुजाहिद डॉक्टर, धनंजय चौधरी, प्रमोद कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular