HomeUncategorizedमृतक के परिजन से मिले पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर

मृतक के परिजन से मिले पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर

गढ़वा: जिले के गोदरमाना बजार के एक पटाखे की दुकान में आग लगने से पांच लोगो की हुई मौत के बाद झारखण्ड के पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर पीड़ित परिवार जनो से मुलाक़ात करने के लिए उनके घर पहुचें. इससे पूर्व उन्होंने बूढ़ा परास मे मृतक सुशीला केरकट्टा के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया. उसके बाद उन्होंने गोदरमाना बजार में तीन मृतको के घर बारी-बारी से पहुंच कर उनके परिजनों से मुलाकत करते हुए दुःख के इस घड़ी मे सरकार आपके साथ होने का भरोषा दिलाया. मौके पर उन्होंने सभी मृतक के परिजनों को अपने तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए कहा की बहुत जल्द सरकार मुआवजा की प्रक्रिया शुरू कर एक सप्ताह के अंदर मुआवजा देगी. इसके बाद उन्होंने भंडरिया के नवका मे जाकर एक और मृतक के घर पहुंच उसे भी आर्थिक सहयता प्रदान की. मौके पर उन्होंने कहा की यह घटना बहुत ही ह्रदय विदारक घटना है मुझे जैसे ही घटना की जानकारी मिली तत्काल मुख्यमंत्री को इसकी सुचना दी उन्होंने भी घटना का दुःख प्रकट करते हुए मुझसे कहा की आप सभी मृतकों के घर जाकर सरकार की ओर से दुःख प्रकट करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा की सरकार उनके साथ है और बहुत जल्द सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता प्रदान की जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular