हंटरगंज बीडीओ ने जांच प्रतिवेदन के साथ कार्यमुक्त करने का किया अनुशंसा
Earth9 भारत/चतरा
चतरा. जिला प्रशासन कार्य के प्रति अनियमितता बरतने वाले व लापरवाह पदाधिकारी व कर्मियों के विरुद्ध सख्त दिख रहा है. हंटरगंज प्रखंड के कोबना पंचायत के रोजगार सेवक राकेश रंजन पर मनरेगा के कार्य में भारी अनियमितता व सरकारी राशि गबन करने के मामले में हंटरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. कोबना के मुखिया व ग्रामीणों द्वारा 15 फरवरी 2025 को मौखिक एवं लिखित रूप से बताया गया कि ग्राम रोजगार सेवक पंचायत में उपस्थित नहीं रहते हैं एवं अपने मनमौजी तथा लापरवाही से काम करते हैं जिससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि इनके द्वारा गलत मंशा से जानबुझकर योजनाओं में अनियिमितता बरती जा रही है। इनके द्वारा योजनाओं में फर्जी तरीके से लेवर डिमांड एवं मजदूरी की उपस्थिति भी दर्ज की जाती है।
ग्राम बहेरी पंचायत कोबना में मनरेगा अन्तर्गत योजनाओं की हुई जांच, क्या क्या दिखा अनियमितता

ग्राम बहेरी में चन्द्रवती देवी के खेत में 100x80x10 का तालाब निर्माण यह योजना मनरेगा अन्तर्गत क्रियान्वित है। प्राक्कलित राशि मो०-497901/- रूपये। इस योजना में मशीन (जेसीबी) का उपयोग होने का प्रमाण मिला है, जो कि मनरेगा अधिनियम का उलंघन है। इस योजना में ग्राम रोजगार सेवक द्वारा फर्जी एवं गलत तरीके से लेवर डिमाण्ड / मजदूरों का कार्य आवंटित एवं मस्टर-रॉल का संधारण (मजदूरों की हाजरी बनाने इत्यादि) करते हुए मो०-233920/-रू० की राशि का गबन / दुर्विनियोग किया गया है।
ग्राम बहेरी में दीपक सिंह के खेत में 80x80x10 का डोभा निर्माण यह योजना मनरेगा अन्तर्गत क्रियान्वित है। प्राक्कलित राशि मो०-419221/- रू०। भुगतना राशि मो0-299642/- रू०। जांच की तिथि में की गई मापी के अनुसार भुगतेय राशि लगभग 141716/-रू० होती है। इस योजना में जांच की तिथि मजदूरों का कार्य आवंटित है, परन्तु योजना स्थल पर मजदूर कार्यरत नहीं पाये गये जिससे स्पष्ट है प्रतीत होता है कि ग्राम रोजगार सेवक द्वारा गलत तरीके से लेवर डिमाण्ड / मजदूरों का कार्य आवंटन एवं मस्टर-रॉल का संधारण (मजदूरों की हाजरी बनाने इत्यादि) किया जाता है। योजना में कार्य के अनुरूप भुगतान नहीं है।
ग्राम बहेरी में गिरजा सिंह के खेत में 80x80x10 का डोभा निर्माण यह योजना मनरेगा अन्तर्गत क्रियान्वित है। प्राक्कलित राशि मो0-419221/- रू०। भुगतना राशि मो0-264860/-रू०। जांच की तिथि में की गई मापी के अनुसार भुगतेय राशि लगभग 141716/-रू० होती है। इस योजना में जांच की तिथि मजदूरों का कार्य आवंटित है, परन्तु योजना स्थल पर मजदूर कार्यरत नहीं पाये गये जिससे स्पष्ट है प्रतीत होता है कि ग्राम रोजगार सेवक द्वारा गलत तरीके से लेवर डिमाण्ड / मजदूरों का कार्य आवंटन एवं मस्टर-रॉल का संधारण (मजदूरों की हाजरी बनाने इत्यादि) किया जाता है। योजना में कार्य के अनुरूप भुगतान नहीं है।
राकेश रंजन, ग्राम रोजगार सेवक, कोबना के विरूद्ध हुई प्राथमिकी दर्ज

उक्त तथ्यों से स्पष्ट है कि ग्राम रोजगार सेवक द्वारा अनियमितता बरती गई एवं मनरेगा अधिनियम के विरूद्ध कार्य तथा सरकारी राशि की गबन / दुर्विनियोग किया गया है। उक्त के आलोक में राकेश रंजन, ग्राम रोजगार सेवक, कोबना के विरूद्ध दिनांक-16 फरवरी 2025 को प्रखंड विकास पदाधिकारी हंटरगंज के द्वारा हंटरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसका केस नंबर 34/ 2025 है।
जांच में भी इनके द्वारा नहीं किया गया सहयोग
17 फरवरी 2025 को उक्त संबंधित कारण पृच्छा/ स्पष्टीकरण ग्राम रोजगार सेवक को की गई है। प्रधान सहायक को कारण पृच्छा/ स्पष्टीकरण पत्र हस्तगत (तामिला) कराने हेतु निदेशित किया गया, जिसके संदर्भ में प्रधान सहायक द्वारा बीडीओ को लिखित रूप से अवगत कराया गया है कि संबंधित ग्राम रोजगार सेवक, श्री राकेश रंजन का मोबाईल स्वीच ऑफ है एवं प्रखण्ड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक में लगातार अनुपस्थित हैं तथा ये अपने निवास स्थान, चतरा भी नहीं पाये गये/नहीं मिले जिसके कारण कारण पृच्छा/स्पष्टीकरण पत्र तामिला नहीं करा पाएं। उक्त जांच क्रम में संबंधित योजनाओं का अभिलेख (मापी पुस्त, मस्टर-रॉल एवं अन्य दस्तावेज आदि) की मांग की गई जिसे ग्राम रोजगार सेवक द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया और न ही स्वयं उपस्थित हुए। अभीतक इनके द्वारा अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया।
कार्य मुक्ति के लिए बीडीओ ने किया अनुशंसा

प्रखंड विकास पदाधिकारी हंटरगंज निखिल गौरव कमान कच्छप ने जांचों उपरांत बताया कि राकेश रंजन, ग्राम रोजगार सेवक, कोबना के द्वारा मनरेगा के कार्य में भारी अनियमितता और सरकारी राशि का गलत तरीके से निकासी किया गया है, जो कि सरकारी राशि का गवन का मामला है। उक्त के आलोक में राकेश रंजन से 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण के माध्यम से जवाब भी मांगा गया था जो अप्राप्त रहा। जिसपर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। साथ ही उनके कार्य मुक्ति के लिए जिला को अग्रेत्तर कार्रवाई करने हेतु अनुशंसा किया गया है। ग्राम पंचायत कोबना के मुखिया द्वार 1 मार्च 2025 को लिखिए एवं मौखिक जानकारी मिली कि ग्राम पंचायत कोबना में रोजगार सेवक की उपस्थिति नहीं रहने के कारण पंचायत में विकास कार्य प्रभावित है। इसके आलोक में उक्त पंचायत में रोजगार सेवक के नियुक्ति के लिए जिला को अनुशंसा किया जा रहा है।