HomeE-Paperमहाशिवरात्रि पर पलामू में शिव की पूजा और धार्मिक आयोजन

महाशिवरात्रि पर पलामू में शिव की पूजा और धार्मिक आयोजन


Earth9 भारत/पांकी

संजीव कुमार प्रजापति

पलामू: महाशिवरात्रि के दिन पलामू जिले में श्रद्धालुओं का हर्षोल्लास और भक्तिमय माहौल देखा गया। इस अवसर पर कई स्थानों पर मेले का आयोजन किया गया, वहीं कलश यात्रा के साथ शिव की बारात भी निकाली गई। पांकी प्रखंड अंतर्गत राहेवीर पहाड़ी मंदिर, पांकी, गौरीदह, आसेहार जैसे विभिन्न स्थानों पर विशेष धार्मिक आयोजन किए गए।आसेहार में शिव शिष्य परिवार द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में भव्य कलश यात्रा और शिव बारात का आयोजन किया गया। यह यात्रा देवी मंडप के प्रांगण से गाजे-बाजे के साथ शुरू हुई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने पीरी नदी से जल भरा और बोल बम के जयकारे लगाते हुए पांडेदोहर शिव मंदिर की ओर प्रस्थान किया।इस दौरान श्रद्धालुओं ने शिव की महिमा का गुण गान करते हुए पूरे रास्ते भक्ति और उल्लास का वातावरण बना दिया। पांडेदोहर शिव मंदिर पहुंचने पर सभी ने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की और भोलेनाथ पर जल अर्पित किया। मंदिर में श्रद्धालुओं ने शिव के भक्तिपूर्वक जयकारे लगाए और मंदिर परिसर में विशेष पूजा का आयोजन किया। इस अवसर पर शिव शिष्य परिवार के सदस्यों और अन्य श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि की पुण्य तिथि पर बडे़ श्रद्धा भाव से पूजा की और महादेव से आशीर्वाद प्राप्त किया। आसेहार पंचायत के पांडेदोहर और पुरानिबथान में भी विशाल मेला का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन आसेहार मुखिया देवसागर राम,आचार्य रंधीर जी महाराज,उपमुखिया अमित शर्मा और समाजसेवी कौशल किशोर बच्चन द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। मेला कमिटियों ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उद्घाटन समारोह में मुख अतिथियों ने मेला आयोजन की शुभकामनाएं दी और इसके महत्व पर प्रकाश डाला।मेले में हर उम्र के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।धार्मिक आयोजन ने भक्तों को आकर्षित किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने अपना अपना विचार साझा किया।मेले के दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, हवन और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। श्रद्धालु पूरे दिन उपवासी रहकर भगवान शिव की आराधना करते रहे।पलामू जिले में महाशिवरात्रि के इस पर्व ने धार्मिक एकता और भाईचारे का संदेश दिया, साथ ही समाज में शांति और समृद्धि की कामना की। यह आयोजन हर साल श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है, जो जिले के धार्मिक और सांस्कृतिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है।इस आयोजन में धीरज कुमार,अजय कुमार,नीरज कुमार,अमृत यादव,हिमांशु कुमार,फागुनी भुइयां,राजबदेश प्रजापति,बच्चन प्रजापति,लोकेंद्र सिंह,कैलाश सिंह,बसंत सिंह के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular