Earth9 भारत/हुसैनाबाद
देवरी खुर्द को ग्रेड 1 कर बालू के समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की
पलामू जिला के हुसैनाबाद प्रखंड के देवरी खुर्द पंचायत की मुखिया ममता देवी ने हुसैनाबाद अनुमण्डल कार्यालय में आयोजित कैम्प में पलामू जिले के उपायुक्त शशी रंजन और उप विकास आयुक्त सब्बीर अहमद से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले जिले के सभी अधिकारियों को हुसैनाबाद आगमन पर बधाई दी। वही उन्होंने देवरी खुर्द पंचायत में आगामी 08 मार्च महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया। वहीं मुखिया ने डीसी महोदय से आग्रह किया कि पंचायत के विकास में सबसे बड़ी बाधा बालू हैं, जिससे दिनप्रतिदिन लोगो मे परेशानियां के साथ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जिससे राजस्व की भी भारी नुकसान हो रही हैं। उन्होंने डीसी से कही की नदी के कटाव से स्थानीय ग्रामीण के खेती का जमीन का कटाव हो रही हैं, वही दूसरी तरफ हमलोगो के प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर होते हुए भी बालू के लिए तरस रहे हैं, बालू के लिए जनता रोज परेशान हो रही हैं। उन्होंने कहा कि हमलोगो को ग्रेड वन कुकहि नदी मौजा देवरी खुर्द में ग्रेड 01 कर पंचायत को बालू उठाव का अधिकार दे ताकि जनता के कार्यो में गति मिले।


