हजारीबाग
उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निदेशानुसार प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक में खनन विभाग के द्वारा दिनांक 27.02.2025 को सघन जाँच अभियान चलाया गया। यह जांच अभियान 5 बजे बजे सुबह बड़कागाँव थाना क्षेत्र के नदियों से बालू का खनन कर परिवहन किये जाने के मामले में कुल 06 ट्रैक्टर टॉली सहित पकड़ा गया,जिसपर बालू खनिज लदा हुआ था। इस कारवाई के उपरांत अवैधकर्ताओं के विरूद्ध कटकमदाग थाने में आज दिनांक 27.02.2025 को प्राथमिकी दर्ज किया गया। जिसकी थाना काण्ड संख्या 40/25, दिनांक 27.02.2025 दर्ज है। इसके पूर्व भी दिनांक 24.02.2025 को तीन बालू लदे ट्रैक्टर एवं स्टोन चिप्स लदे दो हाईवा को पकड़ा गया था। इसके विरूद्ध भी नियमानुसार आवश्यक कारवाई की जा रही है। बड़कागांव थानान्तर्गत अवस्थित नदियों से बालू खनन के संदर्भ में दिनांक 22.02.2025 को अवैधकर्ताओं के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज है, जिसका थाना काण्ड संख्या 38/25, दिनांक 22.02.2025 दर्ज है। खनन विभाग द्वारा बड़कागाँव अवस्थित दो बालू स्टॉक यार्ड के जाँच के क्रम में अनियमितता पाये जाने के कारण नियम संगत आवयश्क कारवाई की जा रही है। उपायुक्त के निदेशानुसार अवैध खनन, परिवहन की रोकथाम हेतु जाँच/छापेमारी लगातार जारी रखा जायेगा


