Homeजीवन मंत्रहुसैनाबाद शहर क्षेत्र में तीन दिनों से कूड़े का उठाव बंद, दुर्गंध...

हुसैनाबाद शहर क्षेत्र में तीन दिनों से कूड़े का उठाव बंद, दुर्गंध से जनता परेशान

Earth9 भारत/संजीत कुमार


पलामू जिला के हुसैनाबाद नगर पंचायत हुसैनाबाद क्षेत्र के चौक चौराहों व सड़को पर कूड़े-कचरे का अंबार लग गया है। तीन दिनों से कूड़ा कचरा नहीं उठने से हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र की जनता व बाजार आने-जाने वाले लोग परेशान हैं। कूड़ा कचरा से बदबू निकल रही है, जिससे महामारी फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता। शहर के सभी वार्ड क्षेत्र में जगह- जगह कचरा जमा रहने से दुर्गंध आने लगा है। मछर और मखियों का भी प्रकोप नहर पंचायत में बढ़ा है। हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में तीन दिनों से कूड़ा नहीं उठाने की वजह जान कर सभी हैरान हैं। अधिकारियों का कहना है कि डंपिंग प्वाइंट पर वाहन जाने की व्यवस्था नहीं है। उत्तर कोयल मुख्य नहर के जीर्णोद्धार की वजह सड़क से डंपिंग प्वाइंट तक जाना असंभव है। जबकि नागरिकों व नगर पंचायत के निवर्तमान वार्ड पार्षद नज़ीर अहमद का कहना है कि डंपिंग प्वाइंट तक जाने का दूसरा रास्ता भी है। उन्होंने कहा कि गंदगी को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि वह मंगलवार को कार्यपालक पदाधिकारी से मिल कर इस समस्या का समाधान कराने का प्रयास करेंगे। फिलहाल हुसैनाबाद शहर कचरा और बदबू से परेशान है

RELATED ARTICLES

Most Popular