Earth9 भारत/लातेहार
बरवाडीह (लातेहार): बरवाडीह प्रखंड के लेदगांई गांव स्थित संत क्लारेट स्कूल की क्लास टू की छात्रा वृद्धि श्री ने वर्ष 2024 मे आयोजित इसईसी राष्ट्रीय छत्रवृति परीक्षा में भाग ली थी जिसमे वृद्धि श्री ने राष्ट्रीय स्तर पर ग्रेड ए-8वीं रैंक लायी है। वहीं सोमवार को स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के तहत स्कूल के फादर जॉर्ज के द्वारा वृद्धि श्री की प्रशस्ति पत्र एवं मैडल दे कर सम्मानित किया गया। बता दें कि वृद्धि श्री बरवाडीह गढ़वाटांड़ निवासी मनोज कुमार विश्वकर्मा की पुत्री है, जो बरवाडीह के संत क्लारेल स्कूल की छात्रा है|



