Homeलाइफस्टाइलमनातू में Oxford Academy School का भव्य उद्घाटन

मनातू में Oxford Academy School का भव्य उद्घाटन

Earth9 भारत/पलामू


मनातू (पलामू), 9 फरवरी 2025: पलामू जिले के ग्राम निमियाटाड़ करमाही, पोस्ट चक, थाना मनातू में आज Oxford Academy School का उद्घाटन किया गया। विद्यालय के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि मुखदेव यादव (ग्राम विराज, प्रखंड इमामगंज, जिला गया, बिहार) ने फीता काटकर मंच का उद्घाटन किया।

शिक्षा के क्षेत्र में अहम पहल
इस अवसर पर मसूरिया पिकेट प्रभारी दशरथ कुमार, चक पंचायत उपमुखिया रमेश यादव, सलैया पंचायत मुखिया पति संतन पासवान, बैजू कुमार, सुदर्शन यादव, मनोज दास (पूर्व मुखिया प्रत्याशी) सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विद्यालय के संचालक एवं शिक्षक मंतोष कुमार ने बताया कि यह स्कूल क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से खोला गया है।

गांव में शिक्षा के प्रति बढ़ी जागरूकता
विद्यालय के उद्घाटन समारोह में संजय प्रसाद, ग्रामीण जनता, अभिभावक, बच्चों एवं बच्चियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उपस्थित अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह स्कूल क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने और उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा

RELATED ARTICLES

Most Popular