Homeजीवन मंत्रराजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ दुबियाखाड़ मेले में शामिल होंगे राज्य के मंत्री

राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ दुबियाखाड़ मेले में शामिल होंगे राज्य के मंत्री

Earth9 भारत/बरवाडीह

बरवाडीह (लातेहार), 10 फरवरी: झारखंड के ऐतिहासिक राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ दुबियाखाड़ मेला में इस वर्ष राज्य के कई दिग्गज नेता शिरकत करेंगे। आगामी 11 फरवरी को आयोजित इस भव्य मेले में राज्य के वित्त मंत्री श्री राधा कृष्ण किशोर एवं पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की के शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है। साथ ही, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री श्री चमरा लिंडा के भी मेले में भाग लेने की संभावना जताई जा रही है।

आदिवासी संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा


यह मेला झारखंड के पलामू प्रमंडल का एकमात्र राजकीय आदिवासी विकास कुंभ मेला है, जिसे 16 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राजकीय मेला का दर्जा प्राप्त हुआ था। इस ऐतिहासिक आयोजन में पलामू प्रमंडल के विभिन्न आदिवासी समुदायों की संस्कृति, सभ्यता और परंपराओं को प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन विशेष पहल कर रहा है।

राजकीय दर्जा मिलने के बाद बढ़ी मेले की भव्यता


मेले के आयोजन को लेकर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि महाराज मेदिनी राय की याद में लगने वाला यह मेला और भी भव्य रूप में मनाया जाएगा। इस मेले में आदिवासी समुदायों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी, जिससे वे अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकें।

महासभा ने किया सम्मानपूर्वक आमंत्रण


इस अवसर पर अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के पदाधिकारियों ने सभी को मेले में आने का सम्मानपूर्वक निमंत्रण दिया। आमंत्रण के दौरान महासभा के जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी सिंह चेरो, केंद्रीय उपाध्यक्ष सुनील उरांव, केंद्रीय सचिव अजय सिंह चेरो, जिला उप कोषाध्यक्ष सुनील सिंह चेरो, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक, फैयाज अहमद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

Most Popular