HomeUncategorizedबीजेपी प्रदेश प्रवक्ता (पूर्वांचल मोर्चा) देवेश तिवारी ने अपने पैतृक गांव लहलहे...

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता (पूर्वांचल मोर्चा) देवेश तिवारी ने अपने पैतृक गांव लहलहे से पूरे जत्थे के साथ प्रयाग राज कुंभ स्नान के लिए हुए रवाना


Earth9 भारत/अनुज तिवारी
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष (देश बंधु महाविद्यालय) दिल्ली देवेश तिवारी ने दिल्ली चुनाव के बाद अपने पैतृक गांव लहलहे के सभी माताऐं , बहनों एवं भाई बंधुओं के साथ प्रयाग राज कुंभ स्नान के लिए निकल पड़े हैं।बता दें की देवेश तिवारी धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लिया करते हैं और अगर बात हो कहीं तीर्थ स्थल भ्रमण का तो अपने पैतृक गांव लहलहे से पूरे गांव समाज के लोगों को साथ लेकर ही जाने का प्रयास रहता है बीते दिनों पहले देवेश तिवारी ने श्री राम नगरी अयोध्या भी अपने पूरे गांव के माताएं- बहनों, भाई बंधुओं के साथ भ्रमण पर गए थे। और अब प्रयाग राज कुंभ स्नान के लिए निकल पड़े हैं। प्रयाग राज प्रस्थान से पहले उनकी पूरी टीम में काफ़ी उत्साह देखने को मिला टीम के साथ साथ सभी लोगों ने देवेश तिवारी की सराहना करते हुए कहा बड़ी सौभाग्य की बात है जो अपने गांव का लड़का लहलहे से निकलकर दिल्ली में अपना परचम लहरा रहा है। पूरी टीम ने उनकी सराहना करते हुए कहा बड़े सौभाग्य की बात है जो अपने गांव का बेटा, भाई हम सबों के प्रिय देवेश के साथ प्रयाग राज जाने का सौभाग्य मिला। बिरल्ले होते हैं ऐसे लोग जो हम सभी को साथ लेकर चला करते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular