Earth9 भारत/मनातू संवाददाता
मनातू (पलामू). मनातू प्रखंड ग्राम पंचायत रंगेया के ग्राम मसूरिया पक्षिम टोला में पहली बार सार्वजनिक सरस्वती पूजा समिति की ओर से भव्य सरस्वती प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. यहां झारखंड के कलाकारों द्वारा बनाई गयी प्रतिमा स्थापित की गयी है, जो आकर्षण का केंद्र है. सोमवार दोपहर के बाद पंडित द्वारा स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का विधि विधान से पूजा कर प्राण प्रतिष्ठा की गयी. शाम 6 बजे पूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मसूरिया पिकेट प्रभारी दशरथ कुमार जी द्वारा फीता काटकर किया गया. उन्होंने समिति सदस्यों को सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं दी तथा शांतिपूर्ण माहौल में पूजा-अर्चना करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि विद्या की देवी मां सरस्वती के ज्ञान के बिना हर इंसान अधूरा है. विद्या ग्रहण करने से ही समाज का कल्याण होगा. पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी प्रवेश यादव, सचिव शंकर यादव जी, उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव जी, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, सदस्य रंजीत कुमार,रंजन कुमार,योगेंद्र कुमार,नरेंश् यादव,बुरेन्द्र भारती,संजीत कुमार यादव,गणेश यादव, टुनटुन भारती, उमेश यादव,अजय,संजय,मुकेश, जीतेन्द्र, एवं मौके पर उपस्थित पत्रकार नितीश कुमार यादव जिला ब्यूरो पलामू, ग्राम पंचायत के रंगेया पंचायत समिति पति अजय दास जी, नारायण साऊ जी, राजेश यादव, जी चौकीदार नरेश यादव, शिक्षक कृष्ण यादव यादव इस मंच का संचालन प्रवेश यादव जी , एवं समस्त ग्रामीण जनता थे।