Homeजीवन मंत्रदोनों हाथों से लोग भर रहे विकास की झोली, कोरवाडीह में चला...

दोनों हाथों से लोग भर रहे विकास की झोली, कोरवाडीह में चला भिक्षाटन यात्रा

Earth9 भारत/संजीत कुमार

गढ़वा: कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की ओर से सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भिक्षाटन यात्रा निकाली गई, जिसमें समाज के लोगों ने दोनों हाथों से सहयोग किया। संस्था के सचिव विकास माली ने 251 कन्याओं के सामूहिक विवाह को सफल बनाने के लिए लोगों से दिल खोलकर योगदान देने की अपील की।

भिक्षाटन यात्रा के दौरान सदर प्रखंड के कोरवाडीह पंचायत के मुखिया मोहम्मद शरीफ अंसारी और मोहलिया पंचायत के मुखिया वीरेंद्र राम सहित कई पंचायत प्रतिनिधियों ने आर्थिक सहयोग दिया। इस पहल को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर ऐसे आयोजन होते रहें, तो बेटियां कभी बोझ नहीं बनेंगी।

सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में निकली इस यात्रा में सभी ने सामूहिक विवाह में सहयोग करने का संकल्प लिया। समाज के हर वर्ग से अपील की गई कि वे इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दें, ताकि गरीब बेटियों का सम्मानपूर्वक विवाह संपन्न हो सके

Via
Source
RELATED ARTICLES

Most Popular