
पलामू जिला के हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत जपला-छतरपुर मुख्य पथ के ऊपरी कला गांव के समीप संस्कार प्ले स्कूल एंड पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन न्यू वनांचल हॉस्पिटल के डॉ0 विनय कुमार, विद्यालय के निदेशक विकाश कुमार, प्राचार्य सोनू कुमार आदि ने विधिवत फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया। मौके पर डॉ0 विनय कुमार ने कहा कि यह प्ले स्कूल खुलने से यहां के बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ- साथ खेल भी सिखाया जाएगा। जिससे बच्चों को शारीरिक लाभ मिलेगा।मौके पर प्ले स्कूल के निदेशक विकास कुमार व प्राचार्य सोनू कुमार ने कहा कि वर्तमान में हमारे स्कूल में नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक की पढ़ाई होगी और अगले वर्ष से सातवीं कक्षा तक विस्तार किया जाएगा।उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ खेल , स्मार्ट क्लास एवं स्पोकेन इंग्लिश भी सिखाया या पढ़ाया जाएगा। मौके पर ऊपरी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश चंद्रा, शिक्षक नागेंद्र कुमार सिंह,डॉ0 पूनम कुमारी,जनेश्वर प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे।