नाली निर्माण होते ही बन जाता है परेशानियों का सबब
Earth9 भारत/हुसैनाबाद सहयोगी
क्या कहे क्या ना कहे….. नगर पंचायत का विकास करने का तरीका ही यहां निराला है, नाली निर्माण होते ही बन जाता है परेशानियों का सबब,
मामला पीएमश्री रा. उर्दू मध्य विद्यालय हुसैनाबाद का, जहा नाली का पानी जमीन के अंदर से रिसाव कर घुस गया विद्यालय परिसर में
हुसैनाबाद नगर पंचायत द्वारा ऐसा नाली बनाया जा रहा है जो थोड़ी भी नाली जाम हो तो पानी नाली का रास्ता भूल कर अंदर ही अंदर से रिसाव होकर स्कूल परिसर पूरी तरह घुस जा रहा है, मामला है शहर के हुसैनाबाद थाना के सामने पीएम श्री राजकीय कृत उर्दू मध्य विद्यालय है, जिसका नाली का गंदी पानी व बदबु से हाल बेहाल है, स्कूली बच्चे नाली की गंदी पानी मे ईंट रखकर जाते दिख रहे है, सड़क किनारे नाली पूरी तरफ जाम है इससे पता चलता है कि नगर पंचायत द्वारा सफाई कितनी अच्छी से की जाती होगी, जिससे पानी स्कूल परिसर जा घुसा, अभी तक पानी के रोकथाम के उपाय नही किये गए है,बताया जाता है कि इस विद्यालय में प्रत्येक शनिवार को रेल प्रोजेक्ट के अनुसार 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का विद्यालय में परीक्षा होता है, नाली के गंदे पानी व दुर्गंध से स्कूली बच्चों को विभिन्न प्रकार के बीमारियां भी हो सकती है। लेकिन यहां के नगर पंचायत के पदाधिकारी और कर्मियों को इससे क्या लेना देना, अगर होता तो नालियां साफ होती , आगे उच्च पदाधिकारी इस पर संज्ञान ले तो पूर्ण रूप से शायद इन समस्याओं का समाधान हो सकता है।