Earth9 भारत/संजीत शर्मा
पलामू : मेदिनीनगर नगर निगम प्रशासन ने बकायादारों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार को 16 दुकानों को सील कर दिया। नगर प्रबंधक समिता भगत के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत मुख्य बाजार क्षेत्र की 12 और कचहरी रोड की 4 दुकानों को सील किया गया। इन दुकानों पर कुल 2,77,928 रुपये का बकाया था।
नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने सभी बकायादारों को 31 मार्च तक बकाया राशि जमा करने की सख्त हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि समय सीमा समाप्त होने पर बकाया रखने वाले सभी दुकानदारों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई जारी रहेगी। इससे पहले भी 10 जनवरी और 25 जनवरी को बकायादारों के विरुद्ध इसी तरह की कार्रवाई की गई थी।
सीसीटीवी से तोड़फोड़ करने वालों पर शिकंजा
शहर में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना के सुखद परिणाम अब सामने आ रहे हैं। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन के निर्देशानुसार लगाए गए कैमरों की मदद से रविवार रात को कोयल रिवर फ्रंट पर तोड़फोड़ करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान हो गई। सीसीटीवी फुटेज में उनकी हरकतें कैद हो गईं, जिसके आधार पर शहर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
नगर निगम की इन सख्त कार्रवाइयों और तकनीकी उपायों का उद्देश्य शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और अनुशासित बनाना है।
