जीएनएम कॉलेज के भवन में विभिन्न ओपीडी शिफ्टिंग व कंडम भवनों को ध्वस्त किये जा रहे कार्यों का किया गया निरीक्षण

0
22

नगर आयुक्त,डीडीसी,सिविल सर्जन ने कार्यों का किया निरीक्षण

मेदिनीनगर (पलामू) : स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा दिये गये निर्देशों के आलोक में एमएमसीएच के जीएनएम कॉलेज के भवन में विभिन्न ओपीडी शिफ्टिंग व कंडम भवनों को ध्वस्त करने का कार्य किया जा रहा है।इस कार्य की प्रगति एवं मूल्यांकन करने हेतु पलामू उपायुक्त द्वारा टीम गठित किया गया है।इसी टीम द्वारा बुधवार को एमएमसीएच में किये जा रहे शिफ्टिंग एवं डिमोलिश कार्यों का निरीक्षण किया गया।

जीएनएम कॉलेज के प्रमुख प्रवेश द्वारों पर साइनएज लगाने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने एमएमसीएच अधीक्षक एवं अस्पताल प्रबंधक को जीएनएम कॉलेज के प्रमुख द्वारों पर साइनएज लगाने को लेकर निर्देशित किया।उन्होंने कहा कि साइनएज इस प्रकार से ऐसे स्थानों पर लगायें जिससे किस कमरे में कौनसे विभाग का ओपीडी संचालित हो रहा है यह स्पष्ट रूप से नजर आ जाये।इसके अलावा उन्होंने बिजली पोल की शिफ्टिंग में अंडरग्राउंड वायरिंग कराने की दिशा में कार्य करने की बात कही।

टीबी कार्यालय एवं वार्ड को अस्थायी रूप से संस्कार भवन में शिफ्ट करने की योजना

निरीक्षण के दौरान टीबी कार्यालय एवं वार्ड को रेड क्रॉस भवन के सामने आयुष विभाग के नवनिर्मित भवन संस्कार भवन से संचालित करने की योजना तैयार की गयी,डीसी की सहमति के बाद इस भवन को शिफ्ट किया जायेगा।इसी तरह हॉस्पिटल रोड के चौड़ीकरण,स्क्रैप आदि का भी निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई ओपीडी जीएनएम कॉलेज के भवन में शिफ्ट हो गया है।इसी तरह कुछ लैब भी जीएनएम भवन से ही कार्य कर रहें हैं।नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने शिफ्टिंग के कार्य में तेजी लाने की बात कही।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद,सिविल सर्जन डॉ अनिल,एमएमसीएच अधीक्षक समेत कई विभागों के डॉक्टर्स उपस्थित रहे।

EARTH9 भारतyoutube.com/channel/UC8I78r25DSF_5lCpWRPW0sg

facebook pagefacebook.com/Earth9bharat/?ref=pages

earth9bharat newsyoutube.com/@earth9130

Whatsapp channelwhatsapp.com/channel/0029VaQ7DlT6hENpKZuotz0q

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here