Earth9 भारत/संजीत कुमार
251 कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गढ़वा सदर प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत में कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी के सचिव विकास माली ने घर-घर जाकर भिक्षाटन किया। इस दौरान उन्होंने समाज के हर वर्ग से सहयोग की अपील की, जिससे यह आयोजन भव्य रूप से संपन्न हो सके।
श्री माली ने कहा कि 251 कन्याओं का यह सामूहिक विवाह केवल उनका व्यक्तिगत प्रयास नहीं, बल्कि पूरे समाज के सहयोग से सम्पन्न होगा। गरीब बहनों के विवाह में सभी का तन, मन और धन से सहयोग आवश्यक है, ताकि यह पुनीत कार्य भव्यता के साथ संपन्न हो सके।
बता दें कि विकास माली अब केवल गढ़वा ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड और बिहार में एक चर्चित समाजसेवी चेहरे के रूप में स्थापित हो चुके हैं। जब उनके कल्याणपुर आगमन की खबर गांव में फैली, तो हर वर्ग के लोग—धनी-निर्धन, हिंदू-मुस्लिम—उनका स्वागत करने आगे आए। लोगों ने विकास माली के पुनीत कार्य को सराहा और उनके झोली को आशीर्वाद से भर दिया।
गांव के लोगों ने कहा कि गढ़वा धन्य है, जहां विकास माली जैसा समाजसेवी जन्मा, जो निस्वार्थ भाव से कन्याओं की शादी के लिए प्रयासरत हैं। उनका यह अभियान निश्चित रूप से समाज में एक नई जागरूकता और प्रेरणा का संचार करेगा।
विकास माली ने लोगों को आगामी 19 फरवरी को गढ़वा शहर के दानरो नदी छठ घाट पर होने वाले 251 कन्याओं के सामूहिक शादी कार्यक्रम में आमंत्रित भी किया।
मौके पर कल्याणपुर पंचायत के मुखिया अशोक कुमार चंद्रवंशी , सदर शमशुद्दीन , हाफिज इरफान , इस्तेखार , फारूक , तबारक , शमशाद , राजेश ठाकुर , इमरान सहित ग्रामीण जनता मौजूद थे


