बरवाडीह (लातेहार): “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुनीता खलको ने किया। वृक्षारोपण को लेकर विद्यालय के शिक्षकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बच्चे न सिर्फ पेड़ लगा रहे हैं, बल्कि उनकी देखरेख और संरक्षण के प्रति भी पूरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।इस दौरान विद्यालय परिसर में एक दर्जन से अधिक फलदार और छायादार वृक्षों का रोपण किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुनीता खलको ने कहा कि वृक्षारोपण के माध्यम से बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा हो रही है। साथ ही वे समाज को भी इस अभियान से जोड़ने का संदेश दे रहे हैं।कार्यक्रम में शिक्षक उज्ज्वल सिंह, मधु कुमारी, चूड़ीमणी सिंह, पूनम लकड़ा, अंजलि कुमारी, राकेश यादव, रजनी, गीता कुजूर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे|









