Earth9 भारत/देवघर
देवघर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पुलिस की सख्ती ने एक निर्दोष महिला की जान ले ली। चेकिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी ने बाइक सवार को रोका, लेकिन इस कार्रवाई में महिला गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
यह कोई पहली घटना नहीं है जब वाहन चेकिंग के दौरान इस तरह की लापरवाही के कारण निर्दोषों की जान गई हो। पहले भी कई मामलों में देखा गया है कि पुलिसकर्मी चालान काटने की सख्ती में मानवीयता भूल जाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं। आम जनता ने कई बार सरकार और प्रशासन से इस तरह के कठोर रवैये को बदलने की मांग की, लेकिन नतीजा वही शून्य !
अबुआ राज में वाहन चेकिंग के नाम पर चालकों को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, निर्दोषों की बलि चढ़ाई जा रही है।
@HemantSorenJMM जी, उक्त मामले में आरोपी
पुलिसकर्मियों, वाहन चेकिंग के दौरान सख्ती बरतने का आदेश देने वाले अधिकारियों पर सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही, पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा एवं मृत महिला के बच्चों के भरण पोषण की व्यवस्था सरकार के द्वारा की जाए।


