संजीत शर्मा
पलामू
पलामू.पांकी आज दिनांक 27/07/25 को पांकी थाना कांड संख्या– 106/2022,दिनांक– 08/10/2022,धारा–366(A)
भाoदoवि के प्राथमिकी अभियुक्त रंजीत कुमार,पिता– महेन्द्र महतो, ग्राम–सगालिम, थाना–पांकी,जिला–पलामू के घर विधिवत ढ़ोल नागाड़े के साथ दो स्वतंत्र गवाहों के समक्ष माननीय न्यायालय से निर्गत इस्तेहार चस्पा किया गया।विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गई । और दिनांक 27 जुलाई 2025 को पुलिस टीम द्वारा दो स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में रणजीत कुमार के निवास स्थान पर न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आलोक में विधिवत रूप से इस्तेहार चिपकाया गया।पांकी थाना द्वारा बताया जा रहा है कि रणजीत कुमार पर संगीन धाराओं के तहत कई गंभीर आरोप हैं, और वह लंबे समय से फरार चल रहा है। कोट द्वारा कई बार नोटिस करने के बाद भी वह कोर्ट के आदेश को नजर अंदाज करते हुए फरार चल रहा है ,जिसे देखते हुए आरोपी के घर पर इस्तेहार चिपकाया गया।आज की कार्रवाई में पांकी थाना पुलिस के अलावा ग्राम स्तरीय स्वतंत्र गवाह भी मौजूद थे।पुलिस सूत्रों के अनुसार, यदि अभियुक्त नियत समय सीमा में न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो अगला कदम कुर्की जब्ती की प्रक्रिया होगी। प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि यदि किसी को रणजीत कुमार की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।









